पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मोरनी के टिक्कर ताल के पास से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर्यटकों के सामने बोटिंग स्टाफ के बीच देर रात जमकर हाथापाई हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बोटिंग स्टाफ में जमकर हुई हाथापाई, पर्यटक ने की वीडियो वायरलhttps://t.co/22rxpIfrIM#KRamp #NationWithAjith #STR49 #TorrentPharma pic.twitter.com/Zv69kDTssb
— Encounter India (@Encounter_India) June 30, 2025
घटना रात के समय की बताई जा रही है, जब तालाब किनारे मौजूद कुछ स्टाफ सदस्यों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हाथ छोड़ दिए। इस पूरी घटना को वहां मौजूद एक पर्यटक ने कैमरे में कैद कर लिया।
वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। पर्यटकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल पर्यटन की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती हैं।