नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों के पॉजिटिव संकेतों के कारण और जीसीएटी कटौती के बाद आज 4 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार ऊंचे स्तर पर खुले। निफ्टी 24,900 के आसपास रहा। सेंसेक्स 585.37 अंक यानी 0.73% बढ़कर 81,153.08 पर पहुंचा, और निफ्टी 170.85 अंक यानी 0.69% ऊपर 24,885.90 पर ट्रेड कर रहा है। बाजार खुलते ही करीब 1926 शेयरों में तेजी आई, 439 शेयरों में गिरावट रही, और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, और ट्रेंट टॉप गेनर्स रहे, जबकि एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, और ओएनजीसी में गिरावट देखी गई। दरअसल, बुधवार शाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2017 में लागू हुई GST प्रणाली में व्यापक बदलावों की घोषणा की। उन्होंने घरेलू ज़रूरी सामान, दवाइयों, छोटी कारों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर टैक्स घटाने का ऐलान किया।
इसका असर टूथपेस्ट और बीमा से लेकर ट्रैक्टर और सीमेंट तक हर सेक्टर पर पड़ेगा। जीएसटी काउंसिल ने मौजूदा चार टैक्स स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% को घटाकर सिर्फ दो दरों में बदल दिया है, 5% और 18%। हालांकि कुछ लग्ज़री आइटम्स जैसे हाई-एंड कारें, तंबाकू और सिगरेट पर 40% का अलग टैक्स स्लैब लागू होगा। नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। हालांकि पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, जर्दा और बीड़ी जैसे तंबाकू उत्पाद इस छूट से बाहर रहेंगे।