नोएडाः सेक्टर 113 में एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार 5 मंजिला बिल्डिंग के चौथी फ्लोर में स्थित एक फ्लैट में यह आग लगी है। देखते ही देखते धुआं पूरे इलाके में फैल गया। जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
दमकलकर्मी सीढ़ियों और पाइप की मदद से ऊपरी मंजिल तक पहुंचे और आग बुझाने का काम किया। बताया जा रहा कि आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ है। फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। इलाके में कई किलोमीटर तक काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। बिल्डिंग के आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। मामला थाना सेक्टर- 113 इलाके के सर्फाबाद का है।
सीएफओ प्रदीप कुमार के बताया कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में सर्फाबाद में एक बंद फ्लैट की चौथी मंजिल पर बैटरी फटने से आग लग गई थी। सूचना पर आग को फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों द्वारा बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं है। दोपहर 1:36 पर सूचना मिली थी कि यहां प्राथमिक जांच में सामने आग बैटरी फटने से लगी। जिससे सिलेंडर में भी आग लग गई। जिससे तेजी से आग फैल गई।
मौके पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात ये है कि आग में कोई फंसा नहीं है। नहीं कोई जनहानि हुई है। आग ज्यादा फैल गई थी इसीलिए नीचे के 3 फ्लोर को भी खाली करा लिया गया था। जिस फ्लैट में आग लगी, उसमें स्टूडेंट रहते हैं।