बटाला: काहनूवान रोड स्थित एक घर में चोरी होने का मामले सामने आया है। चोरी के समय घर के बुजुर्ग मालिक दंपती दो दिन के लिए बाहर गए हुए थे, जिसकी फायदा उठा चोर ने ताले तोड़कर घर से लाखों रुपये सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी करेंसी, महंगी घड़ियां और नकदी चुरा कर ले कर जा चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं और वह पत्नी के साथ किसी कानूनी मामले के सिलसिले में राजस्थान गए हुए थे। वह शुक्रवार को घर लौटे तो देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा हुआ था।
चोर करीब 25 तोले सोने के आभूषण, एक किलो चांदी, कुछ महंगी घड़ियां और विदेशी पाउंड समेत नकदी घर से लेकर फरार हो चुके थ, जिसकी शिकायत परिवार ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने मकान की फिंगरप्रिंटिंग और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।