जीरकपुर: पंजाब में चोरी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। अब ताजा मामला जीरकपुर में पटियाला रोड से सामने आया है। यहां लक्की ढाबे के पीछे स्थित विंटेज सलून के बाहर लगे हुए एसी के दो आउटडोर शनिवार तड़के करीबन 3:00 बजे स्पलेंडर बाइक पर दो लड़के आए। इन लड़कों ने पहले सेलून के पास तीन चक्कर काटे और पूरी रेकी की। इसके बाद चोरों ने पिलास के सहारे एसी के दो आउटडोर उतार लिए। वहीं तीसरे का तीन नट खोलने के बाद चौथा नट न खुलने के कारण उसे वहां पर छोड़ गए। चोरों ने चोरी करने से पहले सलून के बाहर बैठकर आराम से बीड़ी पी। इसके बाद दोनों आउटडोर उतार कर ले गए। सेलून के संचालक अशरफ अली ने बताया कि जब वह सेलून खोलने के लिए आए तो सेलून खोलने के बाद जब उन्होंने एसी चलाया तो एसी ही नहीं चला। इसके बाद उन्होंने बाहर देखा तो एसी के दोनों ही आउटडोर गायब हो गए थे। वहीं तीसरे के नट खुल गए थे। कैमरे में कैद हुई सैलून के संचालक अशरफ अली ने तुरंत इस शिकायत जीरकपुर थाने में दी। चोरों की तस्वीर भी पुलिस ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी और उन्हें जल्दी काबू कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि जीरकपुर में पुलिस की कमी होने के कारण रात को ज्यादातर एरिा में गश्त नहीं होता है इसका फायदा उठाकर चोर चोरी करके आराम से भाग जाते हैं। इसके आस-पास के लोगों ने पुलिस की रात को एरिया में गशत बढ़ाने की भी मांग की ताकि चोरियां पर काबू पाया जा पाए।