टेकः दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह फोन सैमसंग, ऐपल या वनप्लस का नहीं बल्कि TECNO का स्मार्टफोन है। कंपनी ने बताया है कि वह भारत में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने फोन की कीमत का भी खुलासा किया है।
इस फोन को कंपनी ने सबसे पहले मार्च 2025 में हुए MWC में पेश किया था। अब यह भारत में एंट्री की तैयारी कर रहा है। जहां एक तरह ऐपल सितंबर में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च करने वाला है। वहीं, दूसरी तरफ टेक्नो दुनिया का सबसे पतला फोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है।
TECNO ने बताया कि वह भारत में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। हालांकि, अभी कंपनी ने फोन का नाम रिवील नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह कोई ओर नहीं, बल्कि MWC 2025 में पेश किया गया सबसे पतला TECNO Spark Slim कॉन्सेप्ट फोन होगा। कंपनी जल्द ही फोन का नाम अनाउंस कर सकती है।
इतनी होगी फोन की कीमत
बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 80 हजार रुपये के आसपास होगी। फीचर्स की बात करें तो अभी कंपनी ने फोन के सभी फीचर्स नहीं बताए हैं। हालांकि, खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। फोन अल्ट्रा थिन डिजाइन के साथ आएगा। यह 5.95mm मोटा होगा। फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 5,200mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन को कई कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। अगर यह वही फोन हुआ, जिसे MWC में पेश किया गया था तो फोन पेंसिल से भी पतला होगा। अभी फोन के बारे में इससे ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कंपनी आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।