शिमला में भारत विकास परिषद की प्रांत इकाई की बैठक
बद्दी/सचिन बैंसल: भारत विकास परिषद की प्रांतीय बैठक में बद्दी शाखा की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की गई। बैठक प्रांतीय नेतृत्व ने कहा कि बद्दी शाखा एक माडल बन कर उभरी है। और अन्य शाखाएं भी इसी तरह से समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
शिमला के हिमलेड में भारत विकास परिषद की राज्य स्तरीय बैठक हुई जिसमें प्रदेश भर की शाखा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बद्दी शाखा के महासचिव देवव्रत यादव ने बताया कि उनकी बद्दी शाखा ने पिछले 8 माह के कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय कार्य किए है। बद्दी में झुगियो में आग लगने पर उन्हें शाखा की ओर से राशन बांटा गया। बद्दी में एक प्रयोगशाला चलाई जा रही है जहां पर रोगियों से न्यूनतम रेट लिए जाते है। इससे गरीब लोगों को फायदा हो रहा है। कुल्लू के बालोदी व समेज में आपदा से प्रभावित लोगों को छह- छह माह का खाने पीने का राशन, गर्म स्वेटर, कंबल व बच्चों को लेखन सामग्री दी गई। इसके अलावा सिरमौर के पच्छाद के एक प्राईमरी स्कूल के बच्चों को स्कूली बैग, कापी, ज्योमेट्री, पेन, छाता व पानी की बोतल के साथ दिए गए।
सिरमौर के ही वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मधाला में 110 बच्चों को स्कूल बैग व स्वेटर दिए। अब यहां पर ठंडे पानी का कूलर व स्कूल में कंप्यूटर देने दिए जाएंगे। इसके अलावा सिरमौर, शिमला व सोलन के अराध्य देवता शिरगुल के मझौली स्थित मंदिर में भी वाटर कूलर लगाने की घोषणा की है। इसी पंचायत के एक अफाहिज व्यक्ति को भी आर्थिक मद्द देने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा बद्दी शाखा हर किसी जरूरतमंद की सेवा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है।
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष दीप कुमार आर्य व प्रांतीय सचिव अशोक टंडन ने बद्दी शाखा के अध्यक्ष रमन कौशल, सचिव देवव्रत यादव व उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए बधाई दी और भविष्य में इसी तरह कार्य करने की उम्मीद रखी।