मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी तक्षशिला में बदमाश कोरियर की डिलीवरी देने के बहाने घर में घुस गए। ज्वाइंट डेवलेपमेंट कमिश्नर बलराम कुमार की पत्नी को तमंचे के निशाने पर ले लिया। बलराम कुमार की पत्नी पुष्पा देवी ने घर में घुसे बदमाशों का डटकर मुकाबला किया और डकैती की साजिश को नाकाम कर दिया। कॉलेज के दिनों में सीखे जूडो-कराटे के दम पर उन्होंने बदमाशों से जमकर लोहा लिया। पुष्पा देवी अपने बेटे निशित के साथ घर पर थीं, तभी दो बदमाश पार्सल डिलीवरी का बहाना बनाकर गेट पर पहुंचे। जब पुष्पा देवी ने गेट खोला, तो दोनों बदमाशों ने धक्का देकर अंदर घुसते ही हमला बोल दिया। एक बदमाश ने तमंचे की बट से पुष्पा देवी पर वार किया, जबकि दूसरे ने उनके हाथ प्लास्टिक के पाइप से बांधने की कोशिश की और चेहरे पर गमछा डाल दिया।
पुष्पा देवी ने बताया कि वह भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं और उन्हें ही इस संकट के समय साहस देने का श्रेय देती हैं। उन्होंने जैसे ही खतरे को महसूस किया, कॉलेज के समय सीखे जूडो-कराटे का इस्तेमाल करते हुए बदमाशों से भिड़ गईं। बदमाशों से हाथापाई के दौरान उन्होंने एक को लगभग पस्त कर दिया था, लेकिन दूसरे बदमाश ने तमंचा निकालकर डराने की कोशिश की। बदमाशों के शोरगुल से पुष्पा देवी का बेटा निशित बाहर आ गया और स्थिति को भांपते हुए फौरन कमरे का दरवाजा बंद करके पुलिस को कॉल कर दी। इधर बदमाशों ने पुष्पा देवी को बाथरूम में बंद कर दिया, लेकिन उनकी सूझबूझ ने एक और मोड़ लिया। बाथरूम का दूसरा दरवाजा खोलकर वह निकल गईं और खुद को सुरक्षित कर लिया। इसके बाद उन्होंने बाथरूम का गेट बाहर से बंद कर दिया।
पुष्पा देवी की दिलेरी के चलते बदमाश अपना मकसद पूरा नहीं कर सके। वे उनके गले की चेन तक नहीं तोड़ पाए और खुद को घिरता देख भाग निकले। घर से कुछ दूर गली में उनके दो साथी बाइक लेकर इंतजार कर रहे थे। चारों बदमाश एक ही बाइक पर बैठकर जागृति विहार एक्सटेंशन की ओर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने घटना से पहले पूरी रेकी की थी। उन्हें जानकारी थी कि घर में सिर्फ मां-बेटा रहते हैं और मकान अधिकतर समय खाली रहता है। बदमाशों को यह भी अंदाजा था कि घर में जेवर और नकदी हो सकती है। इसलिए शक है कि किसी जानकार ने ही अंदरूनी जानकारी साझा की होगी।