चयनित टीम कूड़ांवाला में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी भाग
बद्दी/सचिन बैंसल: जिला वालीबाल एसोसिएशन की ओर से 30अक्तूबर को बरोटीवाला के बलयाणा स्थित माऊटेंन वैली पब्लिक स्कूल में वालीबाल की जिला टीम ट्रायल होंगे। ट्रायल के बाद जिला टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम 14 से 16 नवंबर को बरोटीवाला क्षेत्र के कूंड़ावाला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।
संघ के जिला अध्यक्ष संजीव ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष विधि चंद राणा व जिला महामंत्री कमल चंदेल की देखरेख में यह ट्रायल होंगे। उन्होंने टीमों के प्रभारियों से अपील की है कि वह ट्रायल के लिए 9317641915 व 94596 25001 पर संपर्क कर सकते है।