जयपुरः आर्मी के एक जवान की पत्नी और सास को तांत्रिक के वश में करने का मामला सामने आया है। इस दौरान लाखों रुपए के गहने-कैश के साथ महिला को लेकर कथित तांत्रिक फरार हो गया। आरोपी ने आर्मी जवान को धमकाया कि मैं तांत्रिक विद्या जानता हूं, तेरा घर बर्बाद कर दूंगा। तुझे मैं छोडूंगा नहीं, तू जो चाहे कर लेना। करधनी थाने में पीड़ित आर्मी जवान ने FIR दर्ज करवाई है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा में रहने वाले आर्मी जवान ने शिकायत में बताया कि पत्नी के नाम पर मकान को बेचने के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी कथित तांत्रिक से हुई थी। अपनी पोस्टिंग ड्यूटी पर जाने के बाद आरोपी कथित तांत्रिक के कॉन्टैक्ट में उसकी पत्नी व सास आ गई। बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि वह खेतों में सोना-चांदी निकालने का काम करता है। आप चाहो तो मैं आपके खेत में भी सोना-चांदी निकाल दूंगा।
पीड़ित ने बताया कि खेत से सोना-चांदी निकालने का लालच देकर पत्नी और सास को अपनी बातों में फांस लिया। अमीर बनाने का लालच देकर मिलना-जुलना शुरू कर दिया। आरोप है कि तांत्रिक विद्या में माहिर आरोपी ने पत्नी और सास को वश में कर लिया जिसके कारण दोनों उसकी हर बात मानने लगी। आरोप है कि पत्नी के नाम खरीदी कार को भी तात्रिक ने खुद के नाम करवा लिया। बैंक में पत्नी के नाम करवाई 10 लाख की एफडी भी तुड़वाकर रुपए ले लिए।
आरोप है कि कथित तांत्रिक ने अपनी विद्या से पत्नी व सास को पूरी तरह अपने काबू में कर लिया। उसकी हर बात मानने के साथ ही घर पर ही रहने लगा। इस बारे में पता चलने पर कथित तांत्रिक को भगाने के लिए रिश्तेदारों को बुलाया। रिश्तेदारों के साथ घर पहुंचने पर आरोपी कथित तांत्रिक ने खुद को हिस्ट्रीशीटर बताया और बंदूक दिखाकर मारने की धमकी देकर भाग गया। जल्दबाजी में बंदूक के राउंड घर पर ही छोड़कर चला गया।
पत्नी व सास के वश में होने के कारण कथित तांत्रिक कॉल कर घर की हर मिनट की खबर लेता था। तांत्रिक विद्या के प्रभाव के चलते एक मार्च को आरोपी कथित तांत्रिक के साथ बच्चों को लेकर पत्नी फरार हो गई। इस दौरान अलमारी में रखे 3 लाख रुपए, सोने-चांदी के गहने व पूरी प्रॉपर्टी के ओरिजनल डॉक्यूमेंट भी गायब थे। फौजी ने आरोपी तांत्रिक को काबू कर न्याय की गुहार लगाई है।