ऊना/सुशील पंडित: सी०बी०एस०ई० की ओर से घोषित 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में वशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा बाहरवीं के विद्यार्थी अमृत्यांशु चड्ढा ने 96.6% अंक प्राप्त करके प्रथम , स्निग्धा भारद्वाज ने 95.6% अंक प्राप्त करके द्वितीय ,अलीशा ने 95% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है, रमणीत 93% ,शब्द ठाकुर 92%, आलिया 92%, रूपाली 91%, तशविता सैणी 90%, इशिका राणा 90% अंक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय के 23 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
कक्षा दसवीं की सृष्टि अरोड़ा ने 96% अंक प्राप्त करके प्रथम , अक्षिता राजपूत ने 95.6 %अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा सिमरिता व इश्मीत ने 94% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है, सानवीं सिंह 92% ,कनव मिश्रा 91.4%, सार्थक शर्मा 90% ,रमनदीप कौर 90%, गुरप्रीत सिंह 90% , अनिका वशिष्ट 88%,गुंजन शर्मा 87.2%, गुंजन 87%, मंथन वशिष्ट 87%, शैलजा रायजादा 86 %, तक्ष पुंज 86%, पूर्वा ठाकुर 86 %,साक्षी 85%, आराध्या शर्मा 85% तथा रिद्धिमा ने 85%अंक हासिल किए हैं। विद्यालय के 32 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ऐसे परिणाम की घोषणा सुनकर सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।अभिभावकों ने इसका श्रेय स्कूल में पढ़ाई का बेहतर वातावरण, स्कूल मैनेजमेंट एवं स्टाफ को दिया। स्कूल के अध्यक्ष सतपाल वशिष्ट ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने विद्यार्थियों से कहा कि यह सफलता आपके भविष्य की ओर ठोस कदम है। आप सभी ने कठिन परिश्रम किया है और चुनौतियों का डटकर सामना किया है। जो विद्यार्थी अपने अपेक्षित लक्ष्य तक नहीं पहुंँच पाए हैं ,उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। यह एक अनुभव है जिससे आप और अधिक निखरेंगे। याद रखें, सफलता केवल अंकों से नहीं मापी जाती ,बल्कि आपके प्रयास और जिज्ञासा से मापी जाती है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे विद्यालय के छात्र निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय के निदेशक अनुज वशिष्ट ने इस खुशी के अवसर पर स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के परिणाम हम भविष्य में भी देते रहेंगे।