नई दिल्लीः अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया तो आज लगातार दूसरे दिन दुनिया भर के स्टॉक मार्केट पर झटका दिख रहा है। भारत में भी बात करें तो घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 135.27 और निफ्टी 50 लगातार दूसरे दिन धड़ाम से गिर गए हैं। टैरिफ के ऐलान को अमेरिका में ‘मुक्ति दिवस’ के तौर पर मनाया गया और उसके झटके से भारतीय स्टॉक मार्केट में चौतरफा बिकवाली दिखने लगी। आज की बात करें तो इस झटके से BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 2.02 लाख करोड़ रुपये डूब गई है। सेक्टरवाइज बात करें तो फार्मा और बैंकिंग को छोड़ हर सेक्टर में बिकवाली का दबाव है।
आज तो मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है, जबकि एक दिन पहले इनमें जोरदार खरीदारी हो रही थी। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 158.34 प्वाइंट्स यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 76137.02 और 50 निफ्टी 66.90 प्वाइंट्स यानी 0.29 फीसदी की फिसलन के साथ 23183.20 पर है। एक कारोबारी दिन पहले दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 322.08 प्वाइंट्स यानी 0.42% फिसलकर 76295.36 तो निफ्टी 50 भी 0.35% यानी 82.25 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 23250.10 पर बंद हुआ था।
एक कारोबारी दिन पहले यानी 3 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,13,33,265.92 करोड़ रुपये था। आज यानी 4 अप्रैल 2025 को मार्केट खुलते ही यह 4,11,30,452.67 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 202,813.25 करोड़ रुपये घट गई है। सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें सिर्फ 4 ही ग्रीन जोन में हैं।
सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस में है। वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, इंफोसिस और टाटा स्टील में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं। बीएसई पर आज 2289 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1029 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 1101 में गिरावट का रुझान है और 159 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 24 शेयर एक साल के हाई और 23 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 103 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 29 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।