चंडीगढ़ : एचएसएससी की ओर से 2019 में हरियाणा पुलिस में करीब 6600 की भर्ती के मामले में पंचकूला सेक्टर 5 के धरना स्थल से भारी संख्या में सिलेक्टेड अभियार्थी मुख्यमंत्री हरियाणा से सीधी बात कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया और पंचकूला से चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया लेकिन चंडीगढ़ पंचकूला बॉर्डर पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया गया लंबे समय से हरियाणा पुलिस में जॉइनिंग की मांग को लेकर अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं और आज इसी के तहत मुख्यमंत्री आराम से सीधी बात करने के लिए चंडीगढ़ के लिए निकले थे। काबिले जिक्र है कि 2019 में 5500 पुरुष एवं 1100 महिला सिपाहियों की भर्ती के विज्ञापन निकले थे।
इस भर्ती का रिजल्ट अप्रैल 2020 में घोषित हुआ। इसके बाद इसके 7 अप्रैल 2020 में रिजल्ट कैंसिल हो गया। इसके बाद 31 अप्रैल, 1 मई व 2 मई 2021 को इसका री एग्जाम हुआ। इसके रिजल्ट पर इक्वल पर्सेंटेज मैथड के मुद्दे पर 51अभ्यर्थी लड़के व 8 अभ्यर्थी लड़कियों की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर किया गया। मामला लंबित है। उधर, चयनित अभ्यार्थियों की ओर से बिना देर किए ज्वाइनिंग देने और इसमें अधिक विलंब न करने की बात को लेकर धरना प्रदर्शन छिड़ा हुआ है।
बहरहाल, आने वाले दिनों में इस अहम मुद्दे के निर्णय को लेकर क्या होता है यह देखना होगा लेकिन पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी सरकार से जल्द उनकी जॉइनिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस की जॉइनिंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 6600 महिला एवं पुरुष अभ्यार्थी लंबे समय से अपनी जोइनिंग की मांग कर रहे हैं और आज जोइनिंग की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा से बातचीत करने के लिए निकले थे उन्होंने कहा कि जब तक उनकी जॉइनिंग नहीं होती तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा।