मोगा : जिले के गांव बाघापुराना के रहने वाले मजदूर की तेज बारिश के कारण गिरी छत जानी नुकसान से रहा बचा कमरे में रखा सारा समान छत गिरने से टूट गया। जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने कहा कि लगातार बारिश पड़ने से उनके मकान की छत ,जो टाइल ओर बालो से बनी हुई थी वह गिर गई। महिला थोड़ी देर पहले ही कमरे से बाहर आई थी , नहीं तोह कोई अप्रिय घटना घाट सकती थी ।
महिला का पती मजदूरी करता है और उसका बेटा दुकान पर काम करता है। छत गिरने से कमरे मे रखे समान बेड, पंखा, 2 पेटीया , रसोई का समान ओर गैस सिलैंडर और अन्य सामान खराब हो गया।