कोटाः सुल्तानपुर में बीती देर रात साढ़े 12 हादसा हो गया। जहां एक मकान ढहने से 28 वर्षीय यास्मीन की मौत हो गई। जबकि उसका पति जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है। यह मकान कोटा-श्योपुर रोड पर वन विभाग कार्यालय के सामने वाले मोहल्ले में मजीद भाई का है। मजीद अपने एक मंजिला मकान में पत्नी शकीला बानो, बेटे जावेद, बहू यास्मीन और 2 साल की पोती के साथ सो रहे थे। जावेद और यास्मीन एक कमरे में थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे।
मजीद के छोटे भाई मुजफ्फर ने बताया कि मकान के पीछे एक खाली प्लॉट है, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था। इसी कारण मकान के पीछे की दीवार गिर गई, जिससे पक्के मकान की छत की पट्टियां टूटकर कमरे में सो रहे यास्मीन और जावेद पर गिर गईं। हादसे के बाद मोहल्ले के लोगों ने मकान में मौजूद सदस्यों को बाहर निकाला और सुल्तानपुर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने यास्मीन और जावेद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कोटा रेफर कर दिया। गंभीर अवस्था में जावेद को कोटा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान यास्मीन की मौत हो गई। शव को कोटा एमबीबीएस की मॉर्च्युरी में रखा गया है।