ऊना/ सुशील पंडित : निकट संबंधी के अंतिम संस्कार पर जा रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिला ऊना के उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव दुलैहड़ में एक व्यक्ति की तब हार्ट अटैक से मौत हो गई जब वह निकट सम्बन्धी के निधन पर अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहा था। मृतक व्यक्ति की पहचान दविंदर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी से हैड मैकेनिक के तौर पर सेवानिवृत्त गांव दुलैहड़ निवासी दविंदर सुबह ऊना से एचआरटीसी बस में बैठकर अपने गांव दुलैहड़ में पहुंचा। बस से उतर कर कुछ दूर जाते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।