हरियाणा: गुरुग्राम में आज दोपहर कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की बंद पड़ी फैक्ट्री में गैस लीक होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और आंखें जल रही थीं। इसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। गैस लीकेज की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने फैक्ट्री समेत इलाके को खाली करवा दिया। इसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF आदि एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। इस समय इलाके का माहौल शांतिपूर्ण है। गैस के सैंपल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। इसके कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए सिविल डिफेंस के अधिकारी मोहित कुमार ने बताया है कि हमें करीब सुबह साढ़े 11 बजे फोन पर सूचना मिली थी। कॉल करने वाले ने हमें सूचना दी थी कि फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हुई है। इस सूचना पर प्रशासन अलर्ट हुआ और एजेंसियों को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भी सूचना पहुंचाई गई। दिल्ली से संपर्क कर NDRF की टीम भी बुलाई गई। यहां पहुंचकर जब जांच की तो पता चला कि सुबह करीब 4 बजे लोगों ने गैस लीक होने जैसा महसूस किया था।
धीरे-धीरे लोगों को जब इसके लक्षण दिखने लगे तो उन्होंने 112 पर कॉल किया था। कॉल के बाद टीमें मौके पर पहुंचना शुरू हो गई थीं। इंस्पेक्शन टीम करीब 1 बजे आई। उस समय रीडिंग ली, और फिर दोबारा करीब 2 घंटे बाद रीडिंग ली, दोनों में काफी फर्क आया है। हमारी कोशिश है कि अभी फिलहाल के लिए जगह को सील ही रखें। हमने जो सैंपल लिए हैं, उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। लोगों के अनुसार, जो गैस लीक होने के बाद महसूस हो रहा था उसमें