पंचकूला: पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में आज एक बड़ा हादसा हो गया। थार गाड़ी में सवार चार युवक गाड़ी समेत खाई में गिर गए हैं। इसमें से एक युवक अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर तौर पर घायल हो गए। घायलों को पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल इस मामले में चंडी मंदिर थाना पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। हादसे में गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में अभिषेक नाम का पंचकूला सेक्टर-15 उम्र 23 साल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन युवक ललित, आयुष ठाकुर और विवेक गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं। इस हादसे में घायल विवेक की हालत काफी गंभीर है जिसके कारण उसे पीजीआई में रेफर कर दिया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर मोरनी के चौंकी इंचार्ज जगदीश ने बताया कि फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। घायल युवकों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी हादसा कैसे हुआ है इसकी जानकारी नहीं है। घायलों से बयान दर्ज करने के बाद ही पता चलेगा कि हादसा क्यों हुआ है।
