गुरदासपुरः एक 26 वर्षीय युवक द्वारा जहरीली दवा निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि गांव में रहने वाला एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पिछले दिनों उनके घर आए थे और मृतक सरवन के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद से वह मानसिक परेशान रहने लगा था। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते मृतक के पिता सुरजीत राज और उसकी बहनों ने बताया कि कुछ दिन पहले हमारा भाई सरवन एक लड़की को घर लेकर आया था। लड़की के आने के कुछ ही देर बाद एक दंपति उनके घर में आया और आते ही उनके भाई और उस लड़की के साथ मारपीट करने लगे। जब हमने बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित की बहन ने बताया कि आरोपियों ने मेरे साथ भी मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़े। जाते-जाते दंपति ने उसको मारने की धमकी दी और लड़की को लेकर चले गए। इसके बाद हमारा भाई डर गया और परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते सरवन ने जहरीली दवा निगल ली जिससे उसकी मौत हो गई।
सरवन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और चार बहनों का इकलौता भाई था। उनके पिता एक गैस एजेंसी में हैल्पर का काम करते हैं, जबकि सरवन खुद टिप्पर चालक था। परिजनों ने मांग की है कि सरवन की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जबकि पुलिस ने परिजनों के बयान लेने के बाद उसे और उसकी प्रेमिका को पीटने वाले पति-पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।