बांकाः घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी। घायल की पहचान बेलडीहा गांव निवासी मोहित मिश्रा (25) के रूप में हुई है। वो धोरैया बाजार से दवा खरीदकर घर लौट रहा था। बदमाश पहले से ही पुलिया के पास घात लगाए बैठे थे। गोली मोहित की पीठ में लगी और पेट से होकर बाहर निकल गई।
अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस दौरान डायल 112 की टीम गश्त कर रही थी, जिसने घायल मोहित को देखा और तुरंत अस्पताल दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते मोहित को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का कारण पुरानी रंजिश होने की आशंका है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुट गई है।