तीन दिन का नोटिस जारी फिर चलेगी डिच मशीने.. पढ़े कहां..
अनिल वर्मा, वरुण अग्रवाल: मंडी फैंटनगंज में बिल्डिंग विभाग ने एक सप्ताह में दूसरी बार दबिश दी है यहां सैंट सोल्जर स्कूल के ही बैकसाईड एक पुरानी फैक्टरी के अंदर 40 दुकानों वाली मार्किट बनाने की शिकायत कमिशनर कपिलेश के पास पहुंची थी जिसके बाद तुरंत शिकायत का संज्ञान लेते हुए कमिशनर द्वारा मौके पर एटीपी सुखदेव वशिष्ट को कारवाई करने के लिए भेजा और उन्होने काम बंद करवा दिया और मौके की सारी वीडियोग्राफी की गई। इस वीडियोग्राफी को जब कमिशनर के मोबाईल पर भेजा गया तो उन्होने तीन दिनों के अंदर इस अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाई के आदेश जारी कर दिए। फिलहाल एटीपी सुखदेव वशिष्ट की ओर से प्राप्टी मालिक को दस्तावेज पेश करने के लिए तीन दिन का नोटिस जारी किया गया है।
अगर बिना नक्शा पास करवाए ही निर्माण किया गया तो कारवाई अवश्य होगी। बता दें कि सैंट सोल्जर स्कूल के बैकसाईड ट्रांस्फार्मर वाली गली में बीते एक साल पहले भी निर्माण शुरु करवाया गया था मगर बाद में संबधित एटीपी द्वारा कांग्रेसी नेता को खुश करने तथा खुद की चमड़ी बचाने के लिए इसका रिहायशी नक्शा पास कर दिया था मगर मौके पर सारा निर्माण कमर्शियल किया जा रहा था।
मिली जानकारी अनुसार यह निर्माण पिछले 6 महीने से लगातार चल रहा है। मगर यह किसी की नजर में नहीं आया। आसपास के दुकानदारों ने कहा कि 8 महीने पहले कई बार बिल्डिंग विभाग में शिकायत भी की मगर कोई भी अधिकारी यहां काम बंद करवाने नहीं आता था ऐसा लग रहा था कि बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ही यहां काम चल रहा था।