प्रयागराज : अपना दल (एस) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल (24) के तौर पर हुई है। वह हाईकोर्ट में वकील भी थे।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह घर से जैसे ही बाहर निकले, पड़ोसी ने उनके सिर में गोली मार दी।यह वारदात गंगापार इलाके में रविवार सुबह हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सर्वेश (28) के तौर पर हुई है। सर्वेश ने बताया कि मेरे परिवार के बुजुर्गों ने इंद्रजीत के घरवालों को दान में जमीनें दी थीं।
अब हम लोग उसमें कुछ जमीन वापस मांग रहे थे, लेकिन इंद्रजीत नहीं दे रहा था। DCP गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 2 तमंचे बरामद किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
