केदारनाथ: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, लीपैड के पास एक मेडिकल इमरजेंसी के लिए आ रहा हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से एक मेडिकल इमरजेंसी के तहत केदारनाथ पहुंच रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के समय अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया। यह हेलीकॉप्टर एक गंभीर मरीज को लेने के लिए केदारनाथ पहुंचा था।
लेकिन लैंडिंग से महज 20 मीटर पहले उसका संतुलन बिगड़ गया। घटना के दौरान दिल्ली से आए दो चिकित्सक और पायलट हेलिकॉप्टर में सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।हादसे के वक्त वहां तैनात कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। फिलहाल, प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर को हेलीपैड से हटाने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इन दिनों भारी संख्या में केदारनाथ धाम में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में यह हादसा और बड़ा रूप ले सकता था। प्रशासन ने हेलीकॉप्टर ऑपरेशंस की सुरक्षा जांच के आदेश दे दिए हैं। तकनीकी टीम को दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए तैनात कर दिया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है। एयर ट्रैफिक नियंत्रण और संबंधित एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।