एक की 28 को थी शादी, दूसरे के 3 दिन पहले बच्चे ने लिया जन्म
उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 3 नौजवानों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तीनों रिश्ते में भाई लगते थे। दरअसल, उन्नाव में पुरवा-अचलगंज मार्ग पर पुरवा क्षेत्र के भूलेमऊ गांव स्थित लोन नदी मोड़ के पास देर रात यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि नौजवान 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अपाचे बाइक चला रहे थे। जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा धीमी गति से चलने व मोड होने का संकेत देने वाले साइन बोर्ड से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी।
आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। घटना के दौरान 2 नौजवानों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित किया। बीघापुर क्षेत्र के अढौली गांव निवासी 31 वर्षीय अनुराग पाल पुत्र रमेश अपने ममेरे भाई बीघापुर के बैसनखेड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल व दोस्त 25 वर्षीय सौरभ निवासी तौरा पुरवा के साथ बाजीखेड़ा की ओर से रात करीब 11:45 बजे पुरवा की ओर आ रहे थे। राहुल के मौसा के घर मोहनलालगंज लखनऊ में शुक्रवार को दिन में भंडारा था।
दिन में समय न मिल पाने से तीनों रात में भंडारा में जा रहे थे। रात में वहीं रुकने व शनिवार को घर आने की योजना थी। स्वजन शव देख बेहाल हो गए। अनुराग की पत्नी ने तीन पहले ही बेटी को जन्म दिया था। अनुराग ट्रक चालक था। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो अन्य भाई अजीत, अनूप व मां मुन्नी देवी बेहाल हैं। राहुल बुलडोजर चलाता था। उसकी मौत से मां रेनू व भाई रोहित बेहाल हैं। सौरभ दूध बेंचने का काम करता था। सौरभ की 28 अप्रैल को शादी है। परिजनों का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।