दलौदाः जिले के गांव फतेहगढ़ में एक परिवार खुशी-खुशी अपने बच्चे की शादी कर रहे थे कि देखते ही देखते कब ये खुशियां गम में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला। दरअसल, शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग से 150 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही धुंधड़का, अमलावद और निंबोद स्वास्थ्य केंद्रों से टीम मौके पर पहुंची। स्थिति संभालने मंदसौर जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों की टीम को आना पड़ा। धर्मशाला और स्कूल में ही बीमारों का उपचार शुरू किया गया।
जानकारी मुताबिक, 18 अप्रैल की शाम फतेहगढ़ निवासी मुकेश धाकड़ के बेटे की शादी में रसमलाई खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 500 से ज्यादा लोगों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द, घबराहट और बुखार की समस्या हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी सतीश गौड़ ने बताया कि 150 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई है। इनमें से 6-7 महिलाओं को मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शादी में इस्तेमाल हुआ दूध दलौदा की श्रीराम दूध डेयरी से लाया गया था। पीड़ितों ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। जांच की जा रही है।