अलवरः बहतूकला थाना क्षेत्र के जाडला गांव में बारात के दौरान 10 लोग जख्मी हुए। हादसा देर शाम एक दूल्हे की कार के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि दूल्हे की बारात लड़की के घर जा रही थी, तभी कार का ड्राइवर डीजे पर नाचने लग गया और दूसरे युवक ने शराब के नशे में कार को स्टार्ट कर दिया। कार बेकाबू होते रौंदती चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारात हिसार से आई थी। दूल्हे की कार डीजे के पीछे चल रही थी। ड्राइवर गाड़ी की चाबी अंदर ही छोड़कर डीजे पर नाचने चला गया। एक शराब के नशे में धुत बाराती ने गाड़ी स्टार्ट कर दी। नशे की हालत में उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और कार तेजी से भीड़ में घुस गई। गाड़ी ने एक के बाद एक कर छोटे बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और यहां तक कि मवेशियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घायलों को तत्काल कठूमर और लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत वालों को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया।