आदमपुर: एयरबेस के पास हाईवे पर एचपी कंपनी का गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके कारण गैस का रिसाव होते हुए देख पुलिस ने पास के स्कूल और इलाके की बिजली बंद कर दी। शनिवार दोपहर को बठिंडा में से दूसरा टैंकर बुलाकर अधिकारियों ने दो क्रेन की मदद से सड़क के बीच गिरे हुए टैंकर से दूसरे खाली टैंकर में गैस को ट्रांसफर किया गया। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए उस रोड़ से आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी है।
उन्हें पांच घंटे के लिए दूसरे रास्ते से भेजना भी शुरु कर दिया है। बता दें कि आदमपुर एयरबेस के पास हाईवे पर एचपी कंपनी का गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था। इस हादसे के दौरान गाड़ी का कैबिन टैंकर से ही अलग हो गया था। टैंकर के सड़क के बीच पलटने के कारण गैस का रिसाव होने लग गया था। गैस का रिसाव होता हुआ देख गैस टैंकर चालक मौके से फरार हो गया था।
गैस टैंकर पलटने की सूचना स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने आदमपुर पुलिस दमकल विभाग और एचपी कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया था। पुलिस ने गैस रिसाव के चलते एयरबेस से आदमपुर के हाईवे का एक तरफा रास्ता ही बंद करवाकर राहगिरों को दूसरे रास्ते से भेजना शुरु कर दिया था।
वहीं घटनास्थल के पास आस-पास के इलाके की बिजली सहित कैंब्रिज स्कूल को भी बंद करवा दिया था। सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई द्वारका दास ने बताया कि उनको रात 12:53 बजे सूचना मिली थी कि नसराला से आदमपुर की ओर जा रहा गैस टैंकर नंबर HR 63C 3295 एयरबेस के पास पलट गया है और उसमें से गैस का रिसाव हो रहा है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंपनी के अधिकारियों और आदमपुर पुलिस को सूचित किया था।