ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के उपमंडल अम्व के अंतर्गत बन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित अवैध रूप से लकड़ी ले जा रही पांच गाड़ीयां पकड़ीं है जोकि किसी भी वैध कागजात के बिना पंजाब जा रही थी उन्हें पकड़ कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात 2 बजे मुबारिक पुर व नादौन अम्व सड़क पर बन विभाग की टीम रेंज आफिसर राहुल ठाकुर की अगुवाई में
फारेस्ट गार्ड दिनेश कुमार, बलदेव कुमार, तरसेम,अजय कुमार शामिल थे, द्वारा नाकाबंदी की गई थी। और मालवाहक गाड़ीयों पर नजर रखी जा रही थी। तो जांच के दौरान एक एक कर पांच पिकअप ट्राला पकड़ी गई।जिन गाड़ीयों में प्रतिबंधित लकड़ी जिस में सरीहं,कैंवल इत्यादि लोड थे, और बिना किसी वैद्य कागजातों के पंजाब ले जाई जा रही थी।बन अधिकारी द्वारा पूछताछ में पता चला यह गाड़ीयां जिला कांगड़ा ओर हमीरपुर से लकड़ी ले कर आ रही थीं। वहीं विभाग द्वारा बन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है।