मनोरंजन: बिग बॉस 19 का यह आखिरी हफ्ता रह गया है। कुछ दिनों के बाद फैंस को शो का विनर मिल जाएगा। अब टॉप 6 में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और मालती चाहर ने जगह बना ली है। इस वीकेंड के वॉर में शहबाज बदेशा और अशनूर कौर घर से बेघर हो गए हैं। अब शो का आखिरी हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है। आखिरी हफ्ते की शुरुआत गौरव खन्ना और तान्या मित्तल की लड़ाई के साथ हो गई है।
तान्या गौरव में हुई लड़ाई
शो का अब एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में गौरव और तान्या मित्तल के बीच में बहस होती दिख रही है। गौरव खन्ना इस समय घर के कैप्टन है। ऐसे में उनकी तान्या के साथ घर की ड्यूटी को लेकर लड़ाई हो जाती है। वीडियो में तान्या को गौरव कह रहे हैं कि – ‘जो करना है करो मैं ऐसी बात करुंगा तुम्हें यहां नहीं रहना है तो जाओ मैं तो ऐसे ही बोलूंगा’।
गौरव की ऊंची टोन सुन भड़की तान्या
गौरव खन्ना की ऊंची टोन सुनकर तान्या गुस्सा हो गई। उन्होंने गौरव को चेतावनी देते हुए कह दिया कि – ‘मुझसे आप आराम से बात करेंगे मुझसे ऊंची आवाज में बात मत करो मैं अपना खाना खुद बनाऊंगी मुझे ऐसे घटिया कैप्टन के लिए कोई भी काम नहीं करना है। मैं बदतमीजी में किसी का टोन नहीं लूंगी मैं किसी की नौकर नहीं हूं’। तान्या और गौरव के अलावा भी घर में एक और पंगा हो गया है।
View this post on Instagram
फरहाना-मालती में भी हुई लड़ाई
गौरव-तान्या के अलावा फरहाना और मालती के बीच में भी लड़ाई होती दिखी। फरहाना ने मालती पर आरोप लगाया कि उनकी हरकतें कुछ और है और वो दिखाती कुछ और है। फरहाना के अनुसार, मालती उन्हें घर में सभी से अलग करना चाहती है। वो चाहती है सब उन्हीं से बात करें और फरहाना से कोई भी न करे। फरहाना ने अमाल के साथ दोस्ती टूटने का कारण भी मालती को ही कहा।
इसके अलावा अब घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने वाली है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट्स घरवालों से तीखे सवाल पूछते दिखने वाले हैं। रिपोर्ट्स ने तान्या और फरहाना को काफी ग्रिल भी किया है। फरहाना को उनके टीवी एक्टर्स और इंडस्ट्री पर दिए गए बयान को लेकर काफी बातें भी सुननी पड़ी है।
