होशियारपुर: दातारपुर इलाके के गाँव रक्कड़ी हार में एक घर को चोर निशाना बना लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार रात 12 से 3 बजे के बीच चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी देते हुए घर के मालिक युद्धवीर सिंह ने बताया कि वह देर रात 3 बजे कदरवाजा खोलने लगा, तो बाहर से कुंडी लगी हुई थी। जिसके बाद उसने घर के बेडरूम चैक किये, तो उसे पता चला कि अलमारीयो के ताले टूटे हुए थे और कमरों मे कपड़ों का अंबार पड़ा था। जिसे देख वह घबरा गया जब उसने अलमारी के अंदर देखा, तो सोना और पैसे गायब थे।
पीड़ित के अनुसार उसका 4 लाख रुपए के करीब नुकसान हुआ है। तलवाड़ा पुलिस को इस घटना की सूचना मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर चोर को पकड़ने मे जुट गई है।