चंडीगढ़ : गांव मौली जागरां में स्थित पुलिस स्टेशन के बाहर हालात तनावपूर्ण हो गए। एक व्यक्ति की आत्महत्या के बाद परिवार वालों ने मृतक का शव रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरु कर दिया। मृतक की पहचान गांव मौली जागरां के रहने वाले धर्मपाल उम्र 55 के तौर पर हुई है।
मृतक ने रविवार शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के बाद गुस्से में आए परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना लगा दिया। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि धर्मपाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
उनका कहना है कि जब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी वह मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिवार वालों के अनुसार, धर्मपाल को गांव में रहने वाले दूसरे बिरादरी के कुछ लोग उसे परेशान कर रहे थे। मृतक की बेटी दीक्षा और भाई ने बताया कि परिवार का विवाद उनके भतीजे की लव मैरिज को लेकर शुरु हुआ था।
संजय के बेटे ने पिछले महीने गांव की दूसरी बिरादरी की लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद से लड़की के परिवार वाले और उनकी बिरादरी के लोग लड़के के परिवार को धमकियां दे रहे थे और रास्ता रोक कर उसे परेशान कर रहे थे।
इसी डर के कारण पूरा परिवार घर छोड़कर बाहर रहने को मजबूर हो गया था। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि लगातार मिल रही धमकियों और उत्पीड़न के कारण धर्मपाल ने मानसिक रुप से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
आत्महत्या की सूचना के बाद मामला और भी बिगड़ गया। परिवार वालों का यह कहना है कि उसी रात लड़की की बिरादरी के लोगों ने उनके घर और मोहल्ले में खड़ी कई गाड़ियों पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए और जमकर तोड़फोड़ की।
बताया गया कि हमलावरों को यह गलतफहमी थी कि आत्महत्या के बाद धर्मपाल का भाई संजय और उसका बेटा घर आए गए हैं। ऐसे में उन्होंने घर को निशाना बनाया गया। इससे चार दिन पहले गांव में पारिवारिक विवाद के कारण पथराव और हंगामा हुआ था।
पुलिस अभी मौके पर मौजूद है और हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपों की पूरी गंभीरता के साथ पड़ताल की जाएगी। परिवार वाले कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इलाके में माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है। मौली जागरा थाना प्रभारी का कहना है कि इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।