अहमदाबादः शहर में वीरवार देर रात खुशियों वाले घर में उस समय मातम छा गया जब घर में आग के धुएं से दम घुटकर के चलते एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। परिवार के बड़े बेटे की आज सगाई होनी थी। रात को पूरी तैयारियां की गईं। सुबह उन्हें वापी निकलना था, लेकिन आग लगने से उठे जहरीले धुएं ने उनकी जान ले ली। मृतकों की पहचान कमलभाई दाेशी (50), उनकी पत्नी देवलबेन (45), बड़ा बेटा देव (24) और छोटा बेटा राज (22) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी मुताबिक, देर रात ग्राउंड फ्लोर पर रखे सोफे में शॉर्ट-सर्किट या किसी दूसरे कारण से आग लग गई। घर चारों तरफ से कांच से बंद था, ऐसे में जहरीला धुआं बाहर नहीं निकल पाया। ऐसे में किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। पड़ोसियों ने सुबह घर से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
दाेशी परिवार गोधरा के ‘वर्धमान ज्वेलर्स’ के कारण काफी जाना-पहचाना था, जिस घर से आज देव दाेशी को सगाई के लिए निकलना था, उसी घर से चारों सदस्यों की अर्थियां उठीं। स्थानीय लोगों ने इसे बेहद दर्दनाक बताया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।