नई दिल्ली: इन दिनों प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों के दौरान प्याज के थोक मूल्य में 10 रुपये और खुदरा भाव में करीब 20 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। सब्जी मंडी में प्याज का 40 से 45 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।
प्याज के बढ़ते दामों की वजह महाराष्ट्र में हो रही बारिश बजाई जा रही है। आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और भी इज़ाफा देखा जा सकता है। प्याज व्यापारी का कहना है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से पड़ रही बारिश के कारण रास्ते बाधित हैं, जिसका असर इसकी आवक पर पड़ा है।