पंचकूला: कालका रोड़ पर सुखो माजरी बाईपास के पास में पुलिस की टीम ने जमीन में दबी हुई एक डेड बॉडी निकाली है। पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक व्यक्ति की हत्या करके उसका शव जमीन के अंदर दबा दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन और बाकी उपकरणों की मदद के साथ शव को बाहर निकाला। शव एक युवक का है जिसकी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। यह शव चंडीगढ़ से लापता हुए युवक का माना जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस से भी इस मामले में संपर्क किया जा रहा है ताकि युवक के शव की पहचान की जा सके। चंडीगढ़ के आईटी पार्क थाने में भी एक युवक के लापता होने का मामला दर्ज हुआ था। अब प्रयास लगाए जा रहे हैं कि यह इसी से जुड़ा हुआ एक मामला है परंतु पुलिस के द्वारा अभी इस मामले में पोस्टमार्टम और जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही पुष्टि की जाएगी।
घटना की सूचना मिलने के बाद शव हो बाहर निकालकर फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और उनके द्वारा भी शव की जांच की जा रही है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि सुखो माजरी बाईपास के पास 12-13 दिन पहले एक व्यक्ति को मार कर दफनाया गया था। इसके बाद डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज के मामले में ड्यूटी लगाई गई थी। उन्होंने बताया था कि आज मौके पर जमीन खोदकर डेड बॉडी को निकालने का भी प्रयास किया गया है।
उनका कहना है कि अभी फिलहाल शव किसका है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है और चंडीगढ़ से भी लापता हुए व्यक्ति के साथ जोड़कर इसको देखा जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच पड़ताल भी की जा रही है और चंडीगढ़ से लापता हुए युवक के एंगल की जांच भी की जाएगी। आस-पास की पुलिस को सूचना दी गई
उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल शव किसका है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है और चंडीगढ़ से भी लापता हुए व्यक्ति से जोड़कर देखा जा रहा है उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई और व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच पड़ताल की जाएगी और चंडीगढ़ से लापता हुए युवक का एंगल भी जांच जाएगा और उन्होंने बताया कि आसपास की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है ताकि इस मामले की जांच की जा सके उन्होंने कहा कि अगर चंडीगढ़ से लापता युवक हुआ तो चंडीगढ़ पुलिस से भी संपर्क करेंगे और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करेंगे