ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना ऊना के अंतर्गत आते गांव कुरियाला में पिछली कल शाम लापता युवक का शव उसी के नए बनाए गए मकान के पीछे स्थित जंगल में पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रजत कुमार (27) बीती शाम अपने पुराने घर से नए बनाये घर के लिए बता कर गया जोकि पास ही है। परंतु वह वहां पहुंचा नहीं तो परिजनों व स्थानीय लोगों ने रात भर इधर उधर ढुंढा लेकिन नहीं मिला,आज सुबह उस का शव घर के नजदीक बाबा सिद्ध चानो मन्दिर के पास जंगल में वृक्ष के लटका हुआ मिला।
युवक की पहचान रजत कुमार पुत्र अश्वनी कुमार गांव कुरियाला तहसील व जिला ऊना के रूप में हुई है।पुलिस मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई कर रही है।