ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के बी. बी. ए. विभाग द्वारा विद्यार्थियों का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीता शर्मा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर अपनी शुभकामनाएँ देते हुए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विद्यार्थियों ने फिलौर के औद्योगिक क्षेत्र में मिसेज़ वेक्टर फ़ूड सप्लाईज की उत्पादन प्रक्रिया को जाना और उक्त प्लांट में कार्यरत श्रमिकों से उनकी समाजिक और आर्थिक स्थिति के बारे में आँकड़े एकत्रित किए।
प्लांट प्रबंधक शिवांशी ने विद्यार्थियों को अपने उद्योग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया। प्लांट भ्रमण के दौरान उत्पादन प्रक्रिया के बारे में दि़क्षा, दि़क्षा राणा और विकास कुमार ने विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी दी।
इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादन सम्बंधी प्रक्रिया के बारे में अवगत करना था तथा कार्यरत मज़दूरों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति का पता लगाकर आँकड़े इकट्ठा करना था।इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विभाग के समन्वयक डॉ. शाम सिंह बैंस, श्रीमती अंजलि, श्री विजय कुमार , श्रीमती किरण, रिचा मौजूद रहे।