मुरादाबाद: पीतल कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार रात 1 बजे 2 बदमाशों ने पेमेंट देने के बहाने घर का गेट खुलवाया। जैसे ही कारोबारी ने गेट खोला हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। घर में दौड़ा-दौड़ाकर 20 बार चाकू मारे। हमलावरों ने कारोबारी की 13 साल की बच्ची के सामने घटना को अंजाम दिया।
पत्नी सो रही थी, उसे वारदात का पता नहीं चला। घटना के बाद बेटी ने उसे जगाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी मौत हो गई। कारोबारी पर हमला करते वक्त एक हमलावर के हाथ में चाकू लग गया।
वारदात के बाद भागा लेकिन थोड़ी दूर जाकर गिर गया। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी भी मौत हो गई। वारदात कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी गाड़ीखाना की है। यहां अनिल चौधरी (32) पत्नी और 2 बेटियों के साथ रहते थे। आयशा हैंडीक्रॉफ्ट के नाम से उनकी फर्म है, जिसमें 4 पार्टनर होने की बात सामने आई है।
अनिल की 13 साल की बेटी मानसी ने बताया कि रात 1 बजे घर की डोरवेल बजी। पिता ने जाकर गेट पर देखा। मोहित और अमोद गेट पर खड़े थे। उन्होंने कहा कि वह फर्म का पैसा देने आए हैं। ऐसा बोलकर उन्होंने गेट खुलवा लिया। जैसे ही पिता ने गेट खोला। दोनों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।