उत्तर प्रदेशः धर्मांतरण के मामले लागातार सामने आ रहे हैं। छांगुर बाबा सिंडिकेट का भांडा फूटने के बाद आगरा, अलीगढ़ समेत अब सुल्तानपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। मामले में इमरान नाम के एक युवक ने लड़की का ब्रेन वॉश कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया।
वहीं चर्चित छांगुर बाबा मामले में प्रशासन एक और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। छांगुर के भतीजे सबरोज के बलरामपुर स्थित मकान पर प्रशासन आज बुलडोजर चला सकता है। सबरोज को एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उस पर संगीन आरोपों के साथ-साथ ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराने का मामला दर्ज है। सबरोज का यह मकान गैंडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के रेहरा माफी गांव में स्थित है। प्रशासन की ओर से पहले ही उसे अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है।
सूत्रों के अनुसार, अवैध निर्माण को गिराने के लिए प्रशासन की टीम आज किसी भी समय मौके पर पहुंच सकती है। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की जा सकती है। छांगुर से जुड़े लोगों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है और यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।