ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना के कुटलैहड़ विस क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को धमकाने व फिरौती कांड में जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को जान से मारने और किडनैप करने की धमकी देकर फिरौती मांगी थी।
इस संबंध एसपी ऊना राकेश सिंह ने प्रैस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से लेकर ऊना पहुंच गई है आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
ज्ञात हो कि यह मामला तब सामने आया जब पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को अज्ञात नंबर से लगातार चार धमकी भरी कॉल्स आईं। इन कॉल्स में आरोपी ने उनसे रकम की मांग की और फिरौती न देने पर जान से मारने या अपहरण की धमकी दी। इससे जिला प्रशासन और सुरक्षा एजैंसियों में हड़कंप मच गया।
एसपी के अनुसार पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे उत्तर प्रदेश के बरेली से लोकल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। इस के लिए ऊना से एक विशेष पुलिस पार्टी आरोपी को लेने बरेली गई थी जो वीरवार को उसे लेकर ऊना लौटी है।पुलिस इस मामले में यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी को पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का मोबाइल नंबर कैसे मिला और क्या इसके पीछे कोई साजिश है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि एक अपराधी को एक पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का निजी फोन नंबर कैसे मिला।
क्या इसमें कोई अंदरूनी जानकारी देने वाला शामिल था या फिर किसी तकनीकी माध्यम से यह जानकारी जुटाई गई? एसपी राकेश सिंह आज प्रैस वार्ता में इस पूरे प्रकरण से जुड़ी अहम जानकारियां पत्रकार वार्ता में सांझा की। वहीं पुलिस आरोपी गुफरान अली का रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ के लिए माननीय अदालत में आरोपी को पेश किया जा रहा है।