पंचकूलाः चोरी की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 8 बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहाचन कृष्ण के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की पूर्ति और घूमने फिरने के शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
आरोपी बाइक चोरी करने के बाद पंचकूला के सेक्टर 23 डंपिंग ग्राउंड के पीछे छुपा दिया करता था। जिसके बाद मोटरसाइकिल के हिस्सों को बेचकर नशे की पूर्ति करता था और घूमने फिरने में वह पैसा इस्तेमाल करता था। डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज कंवर ग्रेवाल ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है।