पंचकूला: सेक्टर-16 चौकी की टीम को सफलता हासिल हुई है। टीम के द्वारा फल विक्रेता पर चाकू के साथ हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायतकर्ता फल विक्रेता ने बताया था कि 17 सितंबर को सुबह उसकी एक जान-पहचान के युवक के साथ शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई थी।
विवाद बढ़ जाने पर आरोपी ने उसके ऊपर चाकू से कई वार कर दिए और उसको जान से मारने की धमकी भी दी। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-14 में आर्म्स एक्ट के साथ-साथ गंभीर धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया।
टीम ने अलग-अलग संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी परंतु आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया। सेक्टर-16 चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सिंह राज के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुमेर उर्फ पाली को पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी सुमेर राजीव कॉलोनी सेक्टर-17 पंचकूला का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल होने वाला चाकू भी बुड़नपुर पार्क से बरामद कर लिया है। आरोपी पर पहले भी पंचकूला और चंडीगढ़ में आर्म्स एक्ट और लड़ाई-झगड़े के 7 मामले दर्ज हैं।
डीसीपी का कहना है कि कानून के खिलाफ हथियार उठाने वाले किसी भी हरकत को पंचकूला पुलिस नहीं बख्शेगी। हमारी प्रायोरिटी यही सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे। पंचकूला पुलिस का मोटो साफ है कि शहर में हिंसक व्यवहार, धमकी या डर पैदा करने की कोशिश करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।