पंचकूला: क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने फाइनेंसर मुकेश गोयल को आज कोर्ट में पेश किया है। अदालत ने फाइनेंसर को तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से शिकायतकर्ता के मकान के दस्तावेज रिकवर किए जाएंगे। इसके अलावा कुछ और सामान भी बरामद किया जाएगा।
क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने कल पंचकूला के सेक्टर-17 के मकान नंबर 128 में कई घंटे छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 990 ग्राम सोना, 18 लाख रुपये नकदी और दस्तावेज बरामद किए गए थे। क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा घर, गाड़ियां और ऑफिस में सर्च अभियान चलाया गया था।
क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि पंचकूला सेक्टर-26 के रहने वाले कपिल चावला की शिकायत पर सेक्टर-14 में ब्लैकमेल करने और धमका कर पैसे वसूलने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने पंचकूला सेक्टर-17 के मकान नंबर 128 में छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद मुकेश गोयल नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान करीब 18 लाख रुपये नगद 990 ग्राम सोना और कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए थे।
आरोपी फाइनेंसर ने महिला के साथ भी गलत भाषा का इस्तेमाल किया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जैसे तथ्य सामने आएंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। रिमांड के दौरान उन्होंने कहा कि गाड़ियां और मकान के साथ-साथ ऑफिस की भी जांच की जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।