जम्मूः गांधी नगर में थार चालक की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां रोडरेज मामले में थार चालक ने एक्टिवा सवार को कुचलने की कोशिश की। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान रांग साइड से आ रहे थार चालक ने एक्टिवा सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस घटना में बुजुर्ग सड़क पर गिर गया।
इतना ही नहीं थार चालक ने गाड़ी बैक की और तेजी से गाड़ी बैक करते हुए बुजुर्ग में दोबारा से टक्कर मारी और उसे सड़क पर फिर से गिरा दिया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पुलिस ने थार चालक की पहचान कर ली है और थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं महिला द्वारा इस घटना को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए। महिला ने कहा कि घटना स्थल पर कोई पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा।
घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे ने बताया कि नेसकैफे के पास यह हादसा हुआ है। इस घटना में उसके पिता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। उनको ब्रेन हैमरेज हुआ है। पीड़ित ने कहा कि जम्मू में यह पहली बार घटना हुई है। इस मामले में परिवार द्वारा थार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की गई।