वॉशिंगटनः टेस्ला ने अपने साइबर ट्रक्स को वापस बुलाया है। बाहरी पैनल में आई समस्या के कारण इन साइबर ट्रक्स को रिकॉल किया गया है। ये इस मॉडल का आठवां और सबसे बड़ा रिकॉल है। इलॉन मस्क की कंपनी की ओर से रिकॉल किए गए लगभग 46,000 व्हीकल्स में वे सभी मॉडल शामिल हैं, जो 13 नवंबर 2023 से 27 फरवरी 2025 तक बनाए गए थे। साइबरट्रक का पहली बार प्रोडक्शन 13 नवंबर, 2023 को ही किया गया था।
NHTSA यानी, नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट में कहा कि विंडशील्ड के बाईं और दाईं ओर लगा बाहरी पैनल ड्राइविंग करते समय अलग हो सकता है। विंडशील्ड और छत के बीच दोनों तरफ स्टेनलेस स्टील की पट्टी एक स्ट्रक्चरल एहेडेसिव के साथ ट्रक की असेंबली से चिपकी होती है। इस पट्टी को कैंट रेल असेंबली कहा जाता है।मंगलवार को नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के साथ दायर एक रिपोर्ट में टेस्ला ने कहा कि इस मॉडल के केवल 1% इलेक्ट्रिक व्हीकल डिफेक्टिव थे, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी व्हीकल्स को रिकॉल किया गया है। टेस्ला ने नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी को बताया कि उसके पास इस इश्यू से जुड़े लगभग 150 वॉरंटी क्लेम आए हैं, लेकिन अभी तक किसी दुर्घटना की जानकारी नहीं है।