टेकः अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में एंट्री करते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने पहले शोरूम की शुरुआत के साथ नई इलेक्ट्रिक कार Model Y को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है। कंपनी ने इस कार को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है।
टेस्ला के इस शोरूम का शुभारंभ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस मौके पर फडणवीस ने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए आमंत्रित किया। फडणवीस ने कहा कि, इलेक्ट्रिक कारों के मैन्युफैक्चरिंग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए हमारी पॉलिसी अच्छी है।
कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Model Y की बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है। मुंबई में इसके एंट्री लेवल मॉडल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 61,07,190 रुपये होगी, जिसमें 2,92,818 रुपये जीएसटी भी शामिल है। वहीं इसके लांग रेंज वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 69,15,190 रुपये होगी जिसमें 3,30,913 रुपये जीएसटी शामिल है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 6 लाख रुपये अलग से देना होगा।
टेस्ला मॉडल Y के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को भारतीय बाजार में दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ पेश किया जा रहा है. इसके RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो लगभग 295 hp की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा 60 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) रेंज देती है. जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है।
कंपनी का दावा है कि, रियर व्हील ड्राइव वर्जन 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, वहीं लांग रेंज वर्जन को यही दूरी तय करने में 5.6 सेकंड का समय लगता है. इस कार की बैटरी सुपरचार्जर से महज 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी आपको तकरीबन 238 किमी से 267 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।
भारत में Tesla Model Y कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ उपलब्ध होगी। इस कार में 15.4-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले (फ्रंट), 8-इंच रियर स्क्रीन, पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19-इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
ऐसे होगी बुकिंग
टेस्ला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और मुंबई स्थित टेस्ला एक्सपीरिएंस सेंटर के माध्यम से बुक किया जा सकता है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को कार्ड और यूपीआई पेमेंट का विकल्प दिया जा रहा है।
Tesla Model Y की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को कंपनी अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां राइट साइड में एक ग्लोब का आईकन दिखेगा, जिस पर क्लिक कर के इंडिया सलेक्ट करना होगा। इसके बाद कार के वेरिएंट (रियल व्हील ड्राइव और लांग रेंज) में से किसी एक का चुनाव करना होगा। वेरिएंट चुनने के बाद ग्राहक को अपना नाम, पता और पैन कार्ड आदि जैसी डिटेल्स दर्ज करने के बाद पेमेंट गेट-वे के माध्यम से कार बुक करनी होगी।
