मोगाः आज पुरे पंजाब भर में जुगाडू रेहडियो को बंद करने के लिए जिला हेड क्वाटरो पर छोटे हाथी टेम्पू यूनियन की और से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। वही मोगा में भी आज डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर करीब चार सो टेम्पू ,छोटे हाथी और पिकप वें वालो की और से धरना पर्दर्शन किया जा रहा है वही वेह मांग कर रहे है की प्रशासन हाई कोर्ट के आदेशो को भी नहीं मान रहा अगर प्रशासन ने कोई करवाई नहीं की तो पंजाब भर के टेम्पो यूनियन और दूसरी युनिओं के साथ मिलकर बात चीत कर अगली रन निति बनाई जाएगी और संघर्ष को तेज किया जायेगा।
धरने पर बेठे जिला प्रधान और सूबा वाइस प्रधान लखविंदर सिंह ने कहा की हमारा जुगाडू रेहडीयो को बंद करवाने के लिए हाईकोर्ट में पटीशन दायर की गई थी और मानयोग हाईकोर्ट ने 20 .06 .23 को आर्डर किया था। अगली सुनवाई 08 .08.23 को राखी गई है। जिसमे पुलिस के उच्च अधिकारियों को बुलाया गया है। 2 महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन की और से कोई करवाई नहीं की, जबकि हम लोग सभी तरह के पंजाब सरकार को टेक्स देते है। जुगाडू रेहड़ी वाले कोई टेक्स नहीं देते और रिस्क लेकर अपना कारोबार चला रहे है। हम लोग इतना पैसा लगा कर परेशान हो रहे है। वही प्रधान ने बताया की अब तो इ रिक्शा वाले भी यह काम करने लगे है जिससे हमारा धंधा तो पूरा चोपट हो गया है। आज पुरे पंजाब भर में हमनें धरना लगाया है। अगर प्रशासन की और से कोई करवाई नहीं की गई तो पुरे पंजाब में मीटिंग कर अगली रन निति बनाई जाएगी।