नई दिल्लीः टी20 विश्व कप 2026 में भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। भारतीय टीम को लेकर चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए आज 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया है। दरअसल, 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप में 20 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने आज टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है। गिल की जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में ईशान किशन और रिंकू सिह को भी मौका मिला है।
टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। टी20 वर्ल्ड कप की टीम में सबसे बड़ी बात यह है कि शुभमन गिल को न सिर्फ उप-कप्तान के पद से हटाया गया है, बल्कि उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड T20I के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (वीसी), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन, रिंकू सिंह।