विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। शुभमन गिल टूर्नामेंट के लिए टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, जोकि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे।
कुलदीप यादव भी वापसी करने में सफल रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। वहीं मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा करुण नायर को चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाने वाले करुण नायर भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे। यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना खतरनाक टीम न्यूजीलैंड से होगा। भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में आगे बढ़ता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा, ‘हम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा।’ चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली पसंद है। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में जगह मिली।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नई पॉलिसी लागू की है। इस पॉलिसी में कई कड़े नियम हैं। इसमें एक नियम ये भी है कि घरेलू क्रिकेट में सभी खिलाड़ियों का खेलना जरूरी है। बीसीसीआई के नए नियम पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया है। अजीत अगरकर ने कहा, ‘ज्यादातर खिलाड़ी जल्द ही रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे, बशर्ते वे चोटिल ना हो। मुझे नहीं लगता कि यह कोई आदेश है, यह उन चीजों में से एक है जिस पर बीसीसीआई ने विचार रखा है।’
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा।