जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक सरकारी अध्यापक को तीसरी कक्षा के बच्चे को पीटने पर नौकरी से निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा और इस मामले में जांच करते हुए छोटा हाथला गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक गणपत पातलिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक अध्यापक ने आठ वर्षीय छात्र जो कि तीसरी कक्षा में पड़ता है, को थप्पड़ मारा था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार शाम को आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि बच्चे की मेडिकल जांच कराई गई है और उसके और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।