पंजाब डेस्क: तरनतारन जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया गया है। आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र लांबा को तरनतारन का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति IPS रवजोत कौर के निलंबन के बाद की गई है।

एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल पर गिरी गाज
तरनतारन में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। जहां पार्टियों के नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर मामला गरमा रहा है। वहीं तरनतारन की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल पर गाज गिरने का मामला सामने आया है। दरअसल, चुनाव आयोग ने एसएसपी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए है। वहीं अमृतसर के गुरप्रीत सिंह भुल्लर को एडिशनल चार्ज सौंपने के आदेश जारी किए गए है।
चुनाव आयोग ने नए पैनल के लिए सरकार से 3 अधिकारियों के नामों की सूचि मांगी। वहीं अकाली दल के नेता कलेर ने एसएसपी पर धक्केशाही किए जाने के आरोप लगाए है। इसी को लेकर आयोग को अकाली दल ने शिकायत दी थी। उन्होंने वर्करों को परेशान करने के आरोप एसएसपी के खिलाफ आयोग को लगाए गए थे। इसी तरह भाजपा के सीनियर नेता रवनीत बिट्टू ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और चुनाव को लेकर बातचीत की थी।
हाल ही में बिट्टू ने एक वीडियो भी जारी की थी। वीडियो में बिट्टू ने लॉ एंड ऑर्डर खराब होने के संकेत दिए थे। चुनाव आयोग द्वारा एसएसपी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने स्वागत किया है। उन्होंने एसएसपी पर एजेंट के तौर पर काम करने के आरोप लगाए थे।
बताया जा रहा है कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा शुक्रवार को तरनतारन जिले में तैनात प्रेक्षकों को लिखित शिकायत देते आरोप लगाया गया था कि प्रशासन के इशारे पर चलते शिअद से संबंधित 3 सरपंचों व एक पार्षद को गिरफ्तार किया गया है।